बेस में विभिन्न विभागों की ओपीडी रोज नहीं खुलेगी
श्रीनगर गढ़वाल:कोविड के विभिन्न वेरियंट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में विभिन्न विभागों की ओपीडी के संचालन को लेकर दिन सुनिश्चित कर दिए गए हैं। श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत ने इस सम्बन्ध में कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि बेस अस्पताल में ओपीडी संचालन की नई व्यवस्था 24 जनवरी से लागू होगी। रोगियों और तीमारदारों के हित में भी यह व्यवस्था बनायी गयी है।
बेस अस्पताल में मेडिसन विभाग, हड्डी रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, बाल रोग विभाग, दंत रोग विभाग, मनोरोग विभाग और पीएमआर विभाग में इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों के लिए अब ओपीडी हर सप्ताह के सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होंगी। जबकि सर्जरी विभाग, टीबी चेस्ट विभाग, ईएनटी विभाग, स्त्री एवं प्रसूति विभाग, चर्म रोग विभाग, रेडियो थैरेपी विभाग की ओपीडी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी। प्राचार्य प्रो. चंद्रमोहन सिंह रावत ने पैथोलाजी, बायोकैमिस्ट्री और माइक्रोबायोलाजी के विभागाध्यक्ष को भी निर्देश देते कहा है कि रोगी की सम्बन्धित जांच रिपोर्ट को प्रतिदिन अपराह्न दो बजे तक मरीज को देना सुनिश्चित करें। ओपीडी बंद होने के बाद हर ओपीडी और बेस अस्पताल के इमरजेंसी विभाग को प्रतिदिन तीन बार सैनिटाइज भी करवाया जाएगा। इस सम्बन्ध में बेस अस्पताल के स्वास्थ्य निरीक्षक को भी प्राचार्य ने निर्देश दिए हैं। बेस के दो डाक्टर समेत 18 अन्य कोरोना पाजिटिव
श्रीनगर गढ़वाल: बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। शुक्रवार को श्रीनगर मेडिकल कालेज के हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष और एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष के साथ ही दो जूनियर रेजीडेंट डाक्टर, दो नर्सिंग स्टाफ, एक मेडिकल छात्र और वार्ड ब्वाय, लैब टेक्नीशियन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बेस अस्पताल के कोरोना वार्ड में पांच कोरोना पाजिटिव और एक कोरोना संदिग्ध भर्ती है। एक कोरोना पाजिटिव रोगी के ठीक हो जाने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। शुक्रवार को बेस में 15 का रैपिड टेस्ट किया गया जिसमें छह कोरोना पाजिटिव निकले। 62 का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। (जासं)