दो छात्रों का राज्यस्तरीय विज्ञान मेले के लिए चयन
अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के कक्षा 11 के विज्ञान वर्ग की छात्रा वीनस चौधरी व छात्र शुभम काला का राज्य स्तरीय विज्ञान मेला के लिए चयन हुआ है। सतत विकास के लिए विज्ञान के तहत कृषि प्रौद्योगिकी में प्रतिभागी अपना मॉडल प्रस्तुत करेंगे।
पलायन से वीरान हो चुके बर्सू गांव में पिछले सात वर्ष से सब्जी उत्पादन कर रहे विजय सेमवाल को लेकर छात्र-छात्रा ने अपना मॉडल तैयार किया है। उन्होंने मॉडल में प्रगतिशील काश्तकार के द्वारा बंजर खेती को कृषि लायक बनाने के साथ ही बीते वर्षों में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया है। इसके अलावा कृषि के साथ काश्तकार द्वारा मुर्गी पालन सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं, जिनका मॉडल में उल्लेख किया गया है। शिक्षक भगत सिंह नेगी, शशि प्रसाद पुरोहित और बीएस जेठुड़ी ने बताया कि छात्र शुभम काला ने कृषि प्रौद्योगिकी के अंतर्गत अपने मॉडल में प्रगतिशील काश्तकार विजय सेमवाल के प्रयासों के बारे में बताया है।