अनुपमा ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि 18 से 23 जनवरी तक लखनऊ में हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अनुपमा को भारत की ही मालविका भसोड से 19-21, 19-21 और 7-21 से हार का सामना करना पड़ा। अनुपमा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। क्वार्टर फाइनल में अनुपमा ने हम वतन सामिया फारूकी को 24-22, 23-21 से हराया। प्री क्वार्टर फाइनल में अनुपमा ने स्मित टोशनिवाल को 21-12, 21-19 से हराया। अनुपमा ने कुछ महीने पहले हैदराबाद इंटरनेशनल में जीत हासिल की थी। अनुपमा ने अपने खेल की शुरुआत 11 साल की उम्र में अल्मोड़ा बैडमिंटन हॉल में कोच डीके सेन के सानिध्य में की थी। अनुपमा ने राष्ट्रीय सब जूनियर वर्ग में कई पदक जीते थे। इसके बाद वे हरियाणा चली गई थी। अनुपमा के कोच डीके सेन के सानिध्य में प्रकाश पादुकोण एकेडमी बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रही है। अनुपमा के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह आदि ने खुशी जताई है।