शीर्ष वरीय एश्ले बार्टी बिना कोई सेट गंवाए पहली बार फाइनल में पहुंची, डेनिएल कॉलिन्स से होगा खिताबी मुकाबला
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार एश्ले बार्टी अपने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम की जीत से सिर्फ एक कदम दूर हैं। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय बार्टी ने महिला एकल के सेमीफाइनल में मैडिसन कीज को सीधे सेटों में हराया। उन्होंने अमेरिका की 26 वर्षीय मैडिसन को एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में 6-1, 6-3 से हराया। बार्टी अब खिताबी मुकाबले में अमेरिका की 28 वर्षीय डेनिएल कॉलिन्स से भिड़ेंगी।
बार्टी 1980 में वेंडी टर्नबुल के बाद मेलबर्न में महिला एकल का खिताबी मुकाबला खेलने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होंगी। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी पिछले कुछ हफ्तों में पूरी तरह से प्रभावी रही हैं। विंबलडन 2021 का खिताब जीतने वाली बार्टी 1978 के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली पहली आस्ट्रेलियाई महिला बनने की कोशिश में है। इससे पहले बार्टी को 2020 में सेमीफाइनल में सोफिया केनिन से हार का सामना करना पड़ा था।
महिला एकल के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका की 27 वरीय डेनिएल कॉलिन्स ने इगा स्विएटेक को सीधे सेटों में हरा दिया। कोलिन्स ने स्विएटेक को 6-4, 6-1 से मात दी और फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। कॉलिन्स को इससे पहले 2019 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पेत्रा क्वितोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद वह 2020 और 2021 में दूसरे दौर में ही हार गई थीं।