प्रदेश में जनता भाजपा-कांग्रेस से परेशान: गोपाल राय

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदेश में जनता भाजपा-कांग्रेस से परेशान हैं। इस बार जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। उत्तराखंड की जनता दिल्ली मॉडल पर पूरा विश्वास कर रही है। इस बार सभी सर्वे फेल होंगे और आप की सरकार उत्तराखंड में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
सोमवार कस्बे के बस स्टैंड स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने बारी-बारी से जनता पर राज थोपने का काम किया है। एक सवाल कि जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी की 67 सीटें आई थीं, उस समय सर्वे आम आदमी पार्टी की शून्य सीटें दिखा रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर ही उत्तराखंड के सैनिकों व सिपाहियों के शहीद होने पर एक करोड़ रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी। साथ ही बिजली, पानी की सुविधाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर मंगलौर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी नवनीत राठी, मास्टर अमजद उस्मानी, संजय तिवारी, शुभम राठी व दिलशाद अंसारी आदि मौजूद थे।