Tue. Nov 26th, 2024

नई टेक्नोलॉजी का आईसीयू होगा डवलप:विधायक ने किया एसके अस्पताल का निरीक्षण, वार्डों में जाकर लिया जायजा

सीकर एसके अस्पताल में विधायक राजेन्द्र पारीक ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही डॉक्टर्स को अच्छा काम करने के लिए प्रेरित भी किया। एसके अस्पताल में आ रही समस्याओं से अधीक्षक महेन्द्र खींचड़ ने विधायक को अवगत कराया। विधायक ने समस्याओं के जल्द निराकरण की बात भी कही।

सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने डॉक्टर्स से वार्ड में किस तरह मरीजों को इलाज किया जा रहा है,इसके साथ ही कितने डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ काम कर रहे है । इसके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मरीज एसके अस्पताल में आते है इसलिए डॉक्टर्स की जिम्मेदारी ज्यादा बन जाती है। ऐसे में जरुरत है कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को पूरा इलाज मिले ।ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।

नई टेक्नोलॉजी का होगा आईसीयू
विधायक राजेन्द्र पारीक ने बताया कि अस्पताल में बैड, पानी की समस्या और बाहर से आने मरीजों के परिजनों के बैठने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली गई है। अस्पताल में बैड की संख्या बढाई जाएगी इसके साथ ही पानी के लिए भी लोगों को इधर उधर नहीं भटकना पडेगा। इसके साथ ही उन्होने बताया कि एक ही छत के नीचे एक्सरे,एमआरआई,सिटी स्कैन,सोनोग्राफी सुविधा होगी तो मरीजों को इधर उधर नहीं भटकना पडेगा। उन्होने बताया कि नई टेक्नोलॉजी की तरह नया आईसीयू डवलप किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *