Tue. Nov 26th, 2024

चूरू में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के पार:उत्तरी हवाओं ने करवाया सर्दी का अहसास, मौसम विभाग ने 1-2 दिन में बारिश की जताई संभावना

चूरू जिले में उतरी हवाओं के चलते ठंडक बरकरार है। पिछले 4 दिनों से मौसम साफ रहने से अच्छी धूप खिल रही है, लेकिन गलन भरी हवाओं के कारण सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3 फरवरी से पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 2 और 3 फरवरी के दौरान मौसम में परिर्वतन होने व उत्तरी भाग में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इससे प्रदेश के उत्तरी भागों में हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *