वक्ता बोले:विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर भविष्य के लिए तैयार करें
चूरू कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा 1 से 5 में अंग्रेजी तथा गणित विषय का अध्यापन कराने वाले शिक्षकों की कार्यशाला हुई। नोडल प्रधानाचार्य सुरेंद्रसिंह पूनिया ने कहा कि विद्यार्थियाें काे विषय आधारित कठिनाई या समस्या उत्पन्न हो तो संबंधित शिक्षक तत्काल समाधान कर विद्यार्थी के सामने आदर्श प्रस्तुत करें।
उन्हें बेहत्तर शिक्षा प्रदान कर भविष्य के लिए तैयार करें। संदर्भ व्यक्ति अध्यापक सुमेर पूनिया व राजकुमार ने भी विचार व्यक्त किए। वेदकौर, सुमन, जयवीरसिंह, हरपालसिंह, इश्हाक अली, तैयब हुसैन, अनिल बजाड़, सुरेश पारीक मौजूद रहे। इधर, पीईईआे कलस्टर राउमावि सांखू फोर्ट में आयोजित कलस्टर कार्यशाला का दूसरे दिन प्रधानाचार्य सुमेरसिंह सांगवान ने शुभारंभ किया। अंग्रेजी एवं गणित विषयों से संबंधित आयोजित कार्यशाला में दोनों विषयों से संबंधित प्रभारियों नरेश शर्मा व रणसिंह ने विषयों के प्रभावी शिक्षण के लिए खेल-खेल में सिखाने की विधियां, टीएलएम निर्माण, टूल्स तथा सहायक सामग्री का उपयोग किस प्रकार हो की जानकारी दी। अध्यापक मोमनराम, नरेश सांगवान, किरण, मदनलाल आदि मौजूद रहे।