Fri. Nov 8th, 2024

मानदेय की स्वीकृति:रतनगढ़ में कोविड स्वास्थ्य सहायकों काे चार माह का मानदेय मिलेगा

चूरू नगरपालिका क्षेत्र में कार्य कर रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों के मानदेय की स्वीकृति नगरपालिका द्वारा जारी की गई। 37 सीएचए का 9 लाख 68844 रुपए के मानदेय का चेक पालिका में समाजसेवी हेमंत सारस्वत व ईओ डॉ. सहदेव चारण ने बीसीएमओ डॉ. मनीष तिवाड़ी के सुपुर्द किया है। सारस्वत ने बताया कि पालिका क्षेत्र में कार्यरत सीएचए को विभाग द्वारा दो भागों में बांटा गया है।

वार्ड तीन से सात तथा 13 से 31 तक पीएमओ एवं वार्ड एक, दो तथा 32 से 45 तक में कार्यरत सीएचए यूपीएससी अजीतसरिया के अधीनस्थ हैं। पीएमओ के अधीनस्थ 37 सीएचए का जुलाई से अक्टूबर माह तक का मानदेय 9 लाख 68844 रुपए स्वीकृत कर दिया है। यूपीएचसी के अधीनस्थ सीएचए का वेतन एक सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। इस दौरान पार्षद अनिल सियोता, मनीष कंवल, खिराज, मुख्तयार खान, जाकिर हुसैन, साबिर सैय्यद सहित कई कोविड स्वास्थ्य सहायक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *