Thu. Nov 7th, 2024

एशेज में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद एशले जाइल्स का इस्तीफा, 2018 में बने थे टीम के डायरेक्टर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डायरेक्टर एशले जाइल्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एशेज में टीम के खराब प्रदर्शन की समीक्षा के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। उनकी जगह एंड्यू स्ट्रॉस को टीम का अंतरिम डायरेक्टर बनाया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इस पद के लिए योग्य व्यक्ति की खोज करेगा। हालांकि, टीम के कप्तान जो रूट ने एशेज सीरीज खत्म होने के बाद अपने पद में बने रहने की इच्छा जताई थी और वो अभी भी टेस्ट टीम के कप्तान बने हुए हैं।

हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट में कई मूलभूत बदलाव किए जा रहे हैं। जाइल्स का इस्तीफा भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है। एशेज सीरीज में इंग्लैंड के 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। एक मैच जो ड्रॉ हुआ था, उसमें भी इंग्लैंड की टीम हार के बहुत करीब थी। वहीं अधिकतर मैच में उन्हें बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। खासकर टीम के बल्लेबाजी पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे थे।

टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को लेकर भी चर्चा की जा रही है। हालांकि, वो अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं। इस पर फैसला होना बाकी है। एशले के इस्तीफे के बाद ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने बुधवार को कहा, “मैं पिछले तीन सालों में इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट में उनकी प्रतिबद्धता और योगदान के लिए एशले का बेहद आभारी हूं।”

“पूरे खेल में उनका बहुत सम्मान किया जाता है और उन्होंने ईसीबी और इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है। एशेज में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम अपनी टेस्ट टीम को सफल बनाने के लिए क्या बदलाव करें।”

जाइल्स ने 2018 में स्ट्रॉस के बाद इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर का पद संभाला था। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल कोविड -19 महामारी के साथ कई तरह की चुनौतियां लेकर आए। विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो बायो बबल में खेलने से मानसिक तनाव झेल रहे हैं। जाइल्स ने कहा, “पिछले कुछ साल अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे इस बात पर गर्व है कि हम सबसे कठिन परिस्थितियों में जो करने में सक्षम रहे हैं। उससे निस्संदेह इंग्लैंड और वेल्स में खेल के भविष्य की रक्षा की गई है।”

“इन चुनौतियों के बावजूद, पिछले तीन वर्षों में, हम 50 ओवर के विश्व चैंपियन बने, दुनिया में शीर्ष रैंकिंग वाली टी-20 टीम बने, हम चौथी रैंकिंग वाली टेस्ट टीम बने हुए हैं और हमारी अंडर 19 टीम पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंची है। 24 वर्षों में मैं अपने सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों के भविष्य के लिए बड़ी सफलता की कामना करता हूं। मैं अब आगे कोई जिम्मेदारी लेने से पहले अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *