मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान स्वास्थ्य शिविर:बड़ी खाटू के सीएचसी में निरोगी राजस्थान स्वास्थ्य शिविर में 400 मरीजों ने करवाई जांच
नागौर कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणेश भगवान आसोपा ने बताया कि बड़ी खाटू में हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रकार के रोगों की जांच व उपचार किया गया। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुनराम सांखला, डॉ. कैलाश जाखड़, डॉ. अमीषा मीणा, डॉ. शिल्पा, आरबीएसके टीम सहित ने सेवाएं दी। शिविर में 30 तरह की खून की जांच, पेट, लीवर, गुर्दा, आंख, कान, गला रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग जांच संबंधित सेवाएं दी गई। ई-संजीवनी के माध्यम से टेलिकन्टेसन की सुविधा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की जांच व वाल के मरीज बच्चो को उच्च चिकित्सालय में रेफर किया गया। गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण, कोविड वैक्सीनेशन किया गया। शिविर में चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी एएनएम, आशा, लैब टेक्नीशियन, सीएसए ने भी ने सेवाएं दी। शिविर में 400 की ओपीडी के साथ ही 400 लोगो के स्वास्थ जांच व दवाइयां दी गई।