Sat. Nov 16th, 2024

एसजीआरआर, डीएवी, टीसीजी, हैरिटेज और बलूनी स्कूल ने जीते मैच

शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत बृहस्पतिवार को प्री-क्वार्टर मुकाबले खेले गए। इसमें क्षेेत्र के पांच विद्यालयों के खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल मैच में स्थान बनाने के लिए दमखम दिखाया। इस दौरान एसजीआरआर, डीएवी, टीसीजी, हैरिटेज और बलूनी स्कूल ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

मिनी स्टेडियम मोटाढांक में आयोजित प्री क्वार्टर मुकाबलों का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनूप नेगी और पूर्व शिक्षक प्रेम सिंह नेगी ने उद्घाटन किया। इस दौरान पहला प्री क्वार्टर मैच श्रीगुरु रामराय पब्लिक स्कूल और आरपी स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। अंत में खिलाड़ी अनीश बिष्ट के निर्णायक गोल की बदौलत एसजीआरआर ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच बलूनी पब्लिक स्कूल और एमकेवीएन के बीच खेला गया, जिसमें बलूनी स्कूल के खिलाड़ियों ने एक तरफा मुकाबले में एमकेवीएन को 3-0 से हराकर अगले दौर में कदम रखा। तीसरा मैच डीएवी पब्लिक स्कूल और जनता इंटर कॉलेज मोटाढांक के बीच हुआ। डीएवी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन फुटबॉल का प्रदर्शन करते हुए मोटाढांक को 4-1 से हराया। चौथा मैच टीसीजी स्कूल और स्कॉलर के बीच हुआ, जिसमें पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच गोल के लिए संघर्ष हुआ, लेकिन दूसरे हाफ में टीसीजी ने स्कॉलर को 3-0 से हरा दिया। अंतिम मैच हैरिटेज एकेडमी और आरसीडी स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें हैरिटेज ने आरसीडी को 3-0 से हराकर अगले दौर में कदम रखा। मैच में धर्मेंद्र रावत, शिवा चौधरी, आशीष जयसवाल और हिमांशु नेगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मैच का आंखों देखा हाल मेहरबान नेगी ने सुनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *