Tue. Dec 24th, 2024

ओप्पो रेनो 7 सीरीज लॉन्च:इसमें रेनो 7 और रेनो 7 प्रो 5G स्मार्टफोन शामिल, कीमत 28999 रुपए से शुरू

ओप्पो रेनो 7 सीरीज 5G भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन रेनो 7 और रेनो 7 प्रो 5G पेश किए हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज के साथ कंपनी ने ओप्पो वॉच फ्री और ओप्पो एनको M32 ट्रू वायरलेस नेकबैंड को भी लॉन्च किया है। ओप्पो रेनो 7 सीरीज के दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। साथ ही, इनमें वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर भी मिलता है। ओप्पो रेनो 7 सीरीज का मुकाबला वीवो V23 सीरीज से होगा।

ओप्पो रेनो 7 5G की कीमत 28,999 रुपए
ओप्पो रेनो 7 5G में एक स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 28,999 रुपए है। वहीं रेनो 7 प्रो 5G भी एक ही स्टोरेज ऑप्शन 12GB रैम + 256GB में मिलता है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है। इस सीरीज के दोनों फोन को स्टार्टरेल ब्लू और स्टार लाइट ब्लैक कलर में आते हैं। ओप्पो रेनो 7 5G की पहली सेल 17 फरवरी 2022 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफिशियल स्टोर से की जाएगी। वहीं, ओप्पो रेनो 7 प्रो 5G की पहली सेल 8 फरवरी 2022 से शुरू होगी।

ओप्पो रेनो 7 5G के स्पेसिफेकेशंस

  • इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है। इसके डिस्प्ले में 180Hz का टच सैम्पलिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके डिस्प्ले में पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलता है। वहीं, इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर 3D LED लाइट लगी है, जो नोटिफिकेशन आने पर जलती है।
  • ओप्पो रेनो 7 में मीडिया टेक डायमेंनसिटी 900 प्रोसेसर मिलता है। फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसमें वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर मिलता है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 4,500mAh बैटरी और 65W सुपर वूक फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
  • रेनो 7 5G के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। ओप्पो रेनो 7 सीरीज कंपनी की पहली स्मार्टफोन सीरीज है, जो एंड्रायड 12 पर आधारित कलरOS 12 के साथ भारत में लॉन्च हुई है।

ओप्पो रेनो 7 प्रो 5G के फीचर्स
यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसमें मीडिया टेक डायमेंसिटी 1200 मैक्स प्रोसेसर मिलता है। फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसमें 7GB का वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। इसके बैक में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। वहीं, इसके अन्य सभी फीचर ओप्पो रेनो 7 की तरह ही दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *