डेढ़ हजार अभ्यर्थियों ने दी पीएचडी प्रवेश परीक्षा
रविवार को पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजे गढ़वाल विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। पीएचडी प्रवेश परीक्षा समिति के नोडल अधिकारी/सहायक कुलसचिव अरविंद सिंह और पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि परीक्षा के लिए दिल्ली सहित विभिन्न स्थानों में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। रामानुजन कॉलेज कालकाजी दिल्ली में पंजीकृत 354 में से 198 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 156 अनुपस्थित रहे। डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून में 552 ने परीक्षा दी। 224 अनुपस्थित रहे। डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून में 346 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 158 अनुपस्थित रहे। बिड़ला परिसर श्रीनगर में 556 पंजीकृत अभ्यर्थियों में 454 ने परीक्षा दी। एसआरटी परिसर बादशाहीथौल टिहरी में 79 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 24 अनुपस्थित रहे।