Thu. Nov 7th, 2024

समस्याओं पर चर्चा:रेसला की ब्लॉक स्तरीय बैठक में समस्याओं पर चर्चा

बूंदी छीपाबड़ौद राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) की बैठक रविवार को कस्बे के उच्च माध्यमिक स्कूल में जिलाध्यक्ष पप्पूसिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक अध्यक्ष राकेशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में अयोजित हुई।ब्लॉक अध्यक्ष राकेशचंद्र शर्मा ने बताया कि बैठक में संगठन की सदस्यता बढ़ाने, व्याख्याताओं के लिए स्थानांतरण नीति बनाने, उपप्रधानाचार्य की ग्रेड-पे छह हजार करने, कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में कार्य करने वाले व्याख्याताओं को अतिरिक्त भत्ता देने सहित व्याख्याताओं की कई समस्याओं पर चर्चा की गई। जिला मंत्री नरेंद्रकुमार राठौर ने बताया कि बैठक में लिए गए प्रस्तावों को प्रदेश कार्यकारिणी के पास भिजवाकर रेसला के मांग पात्र में शामिल करवाया जाएगा।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष भीमराज मीणा, जिला कार्यकारिणी सदस्य मदनमोहन मेघवाल, दशरथ मीणा, प्रेमशंकर मीणा, ब्लॉक सभाध्यक्ष नरेशकुमार मंगल, ब्लॉक संरक्षक चैतन्यस्वरूप माहेश्वरी, संगठन मंत्री लाखनसिंह गुर्जर, व्याख्याता नवलकिशोर मीणा, सुरेशचंद माली, जगदीशप्रसाद पिंगल, मनोजकुमार नामदेव, रमेशकुमार मीणा, देशराज मीणा सहित ब्लॉक के कई व्याख्याता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *