Thu. Nov 7th, 2024

धरियावद में आयोजित होगा फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर:8 फरवरी से व्यापारी करा सकते हैं लाइसेंस नवीनीकरण कार्य

धरियावद के पंचायत समिति परिसर में 8 फरवरी को फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन करने और व्यापारियों को जागरूक करने को लेकर एक दिवसीय शिविर लगाए जाएंगे।

प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा और जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वी. डी. मीणा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में यह शिविर लगाए जाएंगे।

सहायक कर्मचारी गोपाल कुमावत ने बताया कि शिविर में सभी फॉर्म विक्रेता धारी अपने-अपने लाइसेंस बनवाने के साथ ही नवीनीकरण करवाने का कार्य करवा सकते हैं। इसके लिए निर्धारित राशि देकर व्यापारी अपना अपना लाइसेंस आवश्यक रूप से बनवाएं। इसके बाद भी व्यापारी ई-मित्र पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि जिन विक्रेताओं का वार्षिक टर्न ओवर 12 लाख से कम होता है, वह विक्रेता रजिस्ट्रेशन कैटेगरी में आते हैं। वहीं जिसका 12 लाख रुपए से अधिक टर्नओवर होता है, वह लाइसेंस कैटेगरी में आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *