राजस्थान रोडवेज:हर महीने के अंतिम शनिवार काे कैंप लगाकर सर्विस बुक भरवाएंगे
बीकानेर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में चालक, परिचालक एवं आर्टिजन पद के कार्मिकों का मुख्य कार्य वाहन संचालन के कारण कार्य समय व प्रशासनिक कार्यालय का समय भिन्न होने से सेवा संबंधी समस्याओं का निस्तारण नहीं हाे रहा है। इस समस्या के निस्तारण के लिए अब हर महीने के अंतिम शनिवार काे अपरान्ह तीन से रात नाै बजे तक कैंप लगाकर सर्विस बुक पूर्ण करवाई जाएगी।
रोडवेज मुख्यालय से जारी आदेशानुसार 55 से 60 वर्ष आयु के कार्मिकों के लिए सर्विस रिकॉर्ड वेरिफिकेशन एण्ड कंपलीशन स्कीम की शुरूआत की जा रही है। इसमें चालक, परिचालक एवं आर्टिजन पद के कार्मिकों की सेवा रिकॉर्ड संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए सर्विस रिकार्ड एंड कंपलीशन स्कीम यानि सर्व एंड सी-स्कीम की शुरुआत की जा रही है। इसमें कार्मिकों को उनकी सेवा पुस्तिका की जांच, अनुशासनिक पत्रावली एवं सेवापुस्तिका का मिलान करवाया जाएगा। इसी कैंप में कार्मिकों को सीपीएफ व जीपीएफ शेष की सूचना से भी अवगत कराया जाएगा। अपूर्ण सूचनाओं को आदतन करने संबंधी कार्यवाही भी की जाएगी।