जल जीवन मिशन:बिशनपुरा गांव में 180 लाख की लागत से 438 घरों में नल से पानी पहुंचाया जाएगा
दौसा जल जीवन मिशन के तहत दौसा में प्रगतिरत जल योजनाओं के कार्यों का पीएचईडी के अधिशासी अभियंता रामलखन मीणा ने रविवार को निरीक्षण किया। मौके पर कार्य कर रहे संवेदकों और अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। अधिशासी अभियंता मीणा ने बताया कि दौसा ग्रामीण उपखंड में रविवार को होडायली व बिशनपुरा गांवाें की जेजेएम स्कीम पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर संवेदकों को निर्धारित समय में योजनाओं का कार्य पूर्ण कर जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि होदायली जल योजना में उच्च जलाशय का फाउंडेशन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। यह योजना पूर्ण हो जाने के पश्चात होदायली गांव के 117 घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा। बताया कि योजना के तहत 50 किलोलीटर का उच्च जलाशय, 2 नलकूप और करीब 7 किमी पाइपलाइन का कार्य नवंबर 2022 तक पूर्ण हो जाएगा। गांव बिशनपुरा में 180 लाख रुपए की लागत से 438 घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा जहां 5 ट्यूबवेल एक उच्च जलाशय और 17 किलोमीटर की पाइप लाइन का कार्य करवाया जाएगा। यह स्कीम भी नवंबर 2022 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है।