प्रशिक्षण:सवाई के प्रशिक्षण में सीएससी की सेवाओं के बारे में जानकारी दी
सवाई माधोपुर मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से सीएससी आधार सेवा केन्द्र सवाईमाधोपुर पर शनिवार को सीएससी से संबंधित सभी G2C, B2C से संबंधित सर्विसेज के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सीएससी के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर भवानी सिंह बुनकर ने बताया कि इसमें निशुल्क ई-श्रम कार्ड, किसानों से संबंधित फसल बीमा, एफपीओ, खाद बीज के लिए पंजीयन, बीमा से संबंधित जीवन बीमा, सामान्य बीमा, फसल बीमा जानकारी उपलब्ध करवाते हुए किसानों की फ़सल का बीमा करवाने के लिए जागरूक किया गया। सामान्य बीमा, दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, टेलीमेडिसन, रेलवे, पेंशन धारियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र आदि सेवाओं की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए सेवाओं से लाभान्वित भी किया गया। अब सीएससी से ग्राम पंचायत के साथ साथ ग्राम पंचायत के सभी गांवों में भी सीएससी बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। सीएससी से अब जिले में संचालित सभी राशन विक्रेताओं की भी सीएससी आईडी बनाकर के सभी ग्राम पंचायतों के आम नागरिकों को सीएससी की सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा। प्रशिक्षण कैंप में सीएससी स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर भवानी सिंह बुनकर, जितेंद्र कुमार जैन आदि उपस्थित रहे।