दस फरवरी से पूरी क्षमता के साथ चलेगी ओपीडी
देहरादून: दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में गुरुवार यानी दस फरवरी से ओपीडी पूरी क्षमता के साथ चलेगी। वहीं, 14 फरवरी से आपरेशन व सामान्य मरीज भी भर्ती किए जाएंगे। बता दें, कोरोना के कारण अभी ओपीडी आधी क्षमता के साथ संचालित की जा रही है। वहीं सामान्य मरीज भर्ती करने और आपरेशन पर भी रोक लगी हुई है।
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अस्पताल ने तमाम एहतियाती कदम उठाए थे। अस्पताल को पूरी तरह कोविड मरीजों के इलाज को समर्पित कर दिया गया था। पर अब कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। ऐसे में अस्पताल में भी सेवाएं एक-एक कर बहाल की जा रही हैं। सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक डा. केसी पंत ने चिकित्सकों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि फिलहाल एमबीबीएस की परीक्षाएं और नए दाखिले को काउंसलिंग चल रही है। इसलिए दस फरवरी से सेवाएं बहाल करने पर फैसला किया गया है। आयुष्मान बिल्डिंग को फिलहाल कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखा जाएगा। इसके अलावा अन्य वाडरें को खुला रखा जाएगा। दस फरवरी से ओपीडी में सुबह नौ से दोपहर डेढ़ बजे तक पंजीकरण होगा। दो बजे तक मरीज देखे जाएंगे। वहीं इमरजेंसी से भी मरीजों को गुरुवार से ही भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा। सोमवार 14 फरवरी से ओपीडी से सामान्य मरीजों की भर्ती व आपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे। इसके लिए सभी विभागों को तैयारी करने को कह दिया गया है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग पर अगले सप्ताह फैसला लिया जाएगा। यह अभी कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित है। मंगलवार, शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड
डा. पंत ने बताया कि अस्पताल में मंगलवार और शुक्रवार को सामान्य मरीजों के अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं। मरीजों की सहूलियत के लिए डा. यतेंद्र से सभी अल्ट्रसाउंड करने का अनुरोध किया गया है। उधर, एमआरआइ मशीन का संचालन अगले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है।