Tue. Apr 29th, 2025

राजस्थान मेडिकल एजुकेशन साेसायटी के सदस्याें की बैठक:मेडिकल काॅलेज भवन का काम जल्द ही शुरू होगा, आर्किटेक्ट टीम आएगी

झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज भवन का काम शुरू हाेने की कवायद शुरू हाे गई है। जल्द ही आर्किटेक्ट की टीम झुंझुनूं आकर मेडिकल काॅलेज भवन निर्माण पर अधिकारियाें से चर्चा करेंगी। मेडिकल काॅलेज का कार्य जल्द शुरू करने के लिए जयपुर में राजस्थान मेडिकल एजुकेशन साेसायटी के सदस्याें की बैठक हुई। जिसमें मेडिकल काॅलेज से जुड़े सभी विभागाें में आपसी तालमेल बनाए रखते हुए मेडिकल काॅलेज का काम जल्द शुरू करने पर तैयारी की गई।

चिकित्सा शिक्षा सचिव वीर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉ. आरके आसेरी, बीकानेर, डाॅ. विजय तुंदवाल एवं बीडीके अस्पताल पीएमओ वीडी बाजिया ने जल्द शुरू करने का निर्णय किया। पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि काॅलेज के लिए 140 बीघा भूमि का पट्टा कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया को जारी कर दिया है।

भू अभिलेख अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज निर्माण संस्था एचएससीसी के इंजीनियर अरुण की ओर से भूमि का सीमाज्ञान किया जा चुका है। वन विभाग से एनओसी जारी हाे चुकी है। बिजली की लाइनें हटाई जा चुकी है। नलकूपों को बंद कर हंस्तारतरंण की कार्यवाही की जा रही है। मेडिकल कॉलेज समन्वय समिति अध्यक्ष कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *