समीक्षा बैठक में अफसरों से एसडीएम बोले:पानी और बिजली तंत्र को और अधिक सुधार लें, आगामी गर्मी के दिनों में लोगों को न हो संकट
मेड़ता उपखंड अधिकारी कार्यालय में सोमवार को खण्ड स्तरीय अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान डिस्कॉम, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत समिति, राजस्व विभाग के अधिकारियों से संबंधित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली गई।
बैठक में एसडीएम शैतान सिंह राजपुरोहित ने डिस्कॉम के अभियंताओं से कहा कि अब सर्दी के बाद ग्रीष्म ऋतु आ रही है। गर्मी में बिजली की ज्यादा खपत होती है, ऐसे में अधिकारी अभी से प्लान बनाकर पूरी तैयारी कर लें। साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ढीले बिजली के तारों को दरूस्त करने और ट्रांसफार्मर के रख-रखाव से संबंधित कार्य भी कर लें, ताकि क्षेत्र के लोगों को बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों काे भी ग्रीष्म ऋतु को लेकर प्लान तैयार कर उस पर कार्य करने को कहा ताकि लोगों को जल संकट का सामना नहीं करना पड़े।
बैठक में उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी को मिड-डे-मील की सप्लाई करने एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उपखण्ड क्षेत्र की सड़कों का सर्वे कर जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की बात कही। इसके साथ ही समस्त विभागों से राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की। बैठक में तहसीलदार भागीरथ चौधरी, बीडीओ डॉ मूलाराम जांगू, सहायक अभियंता राकेश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।