Fri. Nov 8th, 2024

एम्स में फिर से बहाल हुई ओपीडी सेवाएं

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में अस्पताल प्रशासन ने करीब दो सप्ताह से बंद पड़ी सामान्य ओपीडी सेवाएं मंगलवार को फिर से बहाल कर दी हैं। इससे उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तरप्रदेश से इलाज के लिए एम्स आने वाले मरीजों का बड़ी राहत मिली है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते एम्स प्रशासन ने 24 जनवरी को एहतियात अस्पताल की ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया था।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सामान्य ओपीडी सेवाओं को मंगलवार से दोबारा शुरू कर दिया गया है। इससे पहले दो सप्ताह तक सामान्य मरीजों ने एम्स की टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाया। इसमें प्रतिदिन लगभग दो सौ से अधिक मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से सामान्य ओपीडी सेवाएं शुरू किए जाने के बाद भी टेलीमेडिसिन सेवा भी बहाल रखी गई है। लिहाजा सामान्य स्तर के मरीज अस्पताल आने की अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए घर बैठे टेलीमेडिसिन सेवाओं का लाभ भी ले सकते हैं। मरीज टेलीमेडिसिन सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-4278, दूरभाष नंबर 7454989545, 9621539863, 7302895044 पर संपर्क कर चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं।

गौरतलब है कि लगातार बढ़ते कोविड-19 संक्रमण और संस्थान के कई डॉक्टरों, नर्सिंग ऑफिसरों के संक्रमित होने के चलते बीते माह 24 जनवरी को एम्स में जनरल ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी, जबकि एम्स अस्पताल की ओर से सामान्य स्तर के मरीजों को टेलीमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा था। इस बीच एम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से इमरजेंसी सेवाएं, ट्रामा सेवाएं और रेडियोथैरेपी से संबंधित सेवाओं को जारी रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *