विद्यार्थियों को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई
चूरू नेहरू युवा केंद्र की ओर से मंगलवार को राजकीय जाजोदिया व रामगोपाल गाडोदिया स्कूल में जल जागरण अभियान के लिए प्रशिक्षण शिविर लगा। जिला युवा समन्वयक मंगल जाखड़ के निर्देशन में नीरज बोचीवाल के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में करीब 130 युवाओं को वर्षा जल संरक्षण व अभियान के बारे में जानकारी दी गई। गाड़ोदिया स्कूल में मुख्य वक्ता प्राचार्य जितेंद्र सिंह भदौरिया व जाजोदिया स्कूल में प्रधानाचार्य राजेश शर्मा और मोहित बोचीवाल थे। युवाओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। व्याख्याता महेश शर्मा, गौरव शर्मा, विशाल जैन आदि मौजूद रहे।