Tue. Nov 26th, 2024

जस्टिन लैंगर के इस्तीफे पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, आलोचना पर पूर्व क्रिकेटरों से कही ये बात

सिडनी,  पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर के आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का कोच पद छोड़ने पर रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट समेत अन्य पूर्व क्रिकेटरों से आलोचना का सामना कर रहे टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पूर्व क्रिकेटरों को आड़े हाथ लिया है। साथ ही कहा है कि लैंगर को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की प्रतिक्रिया से आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए क्योंकि मूल्यांकन दो साल का हुआ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने शनिवार को मेंस टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। आधिकारिक बयान में कहा गया कि जस्टिन को उनके वर्तमान अनुबंध के बाद कुछ समय के लिए विस्तार की पेशकश की गई थी, जिसे दुख की बात है कि उन्होंने स्वीकार नहीं करने का विकल्प चुना है।

कमिंस ने पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना पर कहा, ‘कई पूर्व खिलाड़ी मेरे पास पहुंचे और चुपचाप मुझे अपनी सलाह दी, जिसका स्वागत है। कुछ अन्य लोगों ने मीडिया में बात की है – उसका भी स्वागत है, जो खेल के प्यार और उनके साथी के  समर्थन में आया है। सभी पूर्व खिलाड़ियों से मैं यह कहना चाहता हूं- जैसे आप हमेशा अपने साथियों के लिए खड़े रहते हैं, वैसे ही मैं अपने साथियों लिए खड़ा हूं

कमिंस ने आगे कहा, ‘जस्टिन ने स्वीकार किया है कि उनकी शैली अक्रामक थी। उन्होंने इसके के लिए खिलाड़ियों और कर्मचारियों से माफी मांगी है और मुझे लगता है कि माफी अनावश्यक थी। खिलाड़ी उनकी आक्रमकता से परेशान नहीं थे। उनकी आक्रमकता खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए मुद्दा नहीं था। आस्ट्रेलिया के बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए इस ठोस बुनियाद से हमें नई शैली की कोचिंग और कौशल की जरूरत है।’

कमिंस ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि वह काफी बदल गए। इसके लिए वह काफी श्रेय के पात्र हैं। मुझे लगता है कि हमारे सामने यह सवाल  पैदा हो गया कि क्या यह टिकाऊ है? हमने सोचा कि बदलाव करने का यह सही समय है। मुझे लगता है कि इनमें से कुछ कौशल शायद उनकी पारंपरिक कोचिंग शैली से थोड़े अलग हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले छह महीनों में अपनी कोचिंग शैली को बदल दिया और वास्तव में अच्छा काम किया, लेकिन हमें लगता है कि अब एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का सही समय है। यह अपनी-अपनी राय की बात है, लेकिन हमें लगता है कि यह सही है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें आश्चर्य होना चाहिए। मूल्यांकन के दो साल को लेकर हुआ है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बड़ा आश्चर्य है।’

लैंगर के इस्तीफे के बाद, आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कमिंस को ‘डरपोक’ करार दिया और कहा कि इसके पीछे टेस्ट कप्तान के पास अपना खुद का कोच लाने का एजेंडा है। इसे लेकर कमिंस ने कहा, ‘मिशेल जानसन अपने साथी के लिए खड़े हैं। मैं उसकी कही गई बातों से बिल्कुल असहमत हूं, लेकिन यह ठीक है। यह उनकी राय है। वह अपने साथी के लिए खड़े हैं। वास्तव में मेरी इससे पहले व्यक्तिगत आलोचना बहुत अधिक नहीं हुई थी। इसलिए कप्तान के तौर पर इससे जल्द बाहर निकलना अच्छा होगा।’

कमिंस ने आगे कहा, ‘मुझे पता था कि कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने पर काफी कुछ कहा जाएगा। पिछला हफ्ता अच्छा रहा… मैं इसका मुकाबला कर लूंगा, लेकिन मैं इससे बिल्कुल सहज हूं। हम सब आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बेहतरी चाहते हैं।  काफी भावनाएं उमड़ रही हैं। इन लोगों का मैं वास्तव में सम्मान करता हूं, इसलिए मैं निश्चित रूप से उनकी बात सुनता हूं। मैं उनमें से किसी से भी सीधे प्रतिक्रिया और उनके विचारों के बारे में बात करने का स्वागत करता हूं।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *