Mon. Apr 28th, 2025

महिला टीम के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत निराशाजनक, टी20 में 18 रन से मिली हार

नई दिल्ली, भारतीय महिला टीम के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। बुधवार को खेले गए एक मात्र टी20 मुकाबले में मेजबान ने 18 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना पाई।

भारतीय महिला टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज और फिर आइसीसी विश्व कप खेलने न्यूजीलैंड पहुंची है। क्वींसटाउन में भारत ने इस दौरे की शुरुआत एक मात्र टी20 के साथ की जहां उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मैच में टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

मेजबान को मिली जीत

मेजबान टीम के लिए सूजी बेट्स और सोफी सोफी डिवाइन ने शानदार शुरुआत की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने महज 7 ओवर में 50 रन बना डाले। पहले विकेट के लिए 7.5 ओवरों में 60 रन जोड़ चुकी इस जोड़ी को दीप्ति शर्मा ने तोड़ा। इसके बाद मैडी ग्रीन (20 गेंदों में 26 रन), ली टाहुहू (14 गेंदों में 27 रन) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके।

नहीं चली भारत की बल्लेबाजी

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। पावरप्ले में यास्तिका भाटिया (26) और शेफाली वर्मा (13) ने 40 रन तोड़े। यहां टीम को पहला झटका लगा और इसके बाद मिडिल आर्डर पूरी तरह से बिखर गया। 107 रन पर भारत की आधी टीम वापस लौट चुकी थी। कोई भी बल्लेबाज टिककर बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और टीम 20 ओवर में भारत 8 विकेट पर 137 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *