इंग्लैंड ने की वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा, एंडरसन और ब्राड को किया बाहर
एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। टीम के दो अनुभवी गेंदबाजों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में इन दोनों ही खिलाड़िय़ों को जगह नहीं दी गई है। मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दौरे के लिए चुनी गई टीम की घोषणा की।
वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दौरे पर जाने वाली 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में एंडरसन और ब्राड की जोड़ी को जगह नहीं दी गई है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। हालांकि एशेज की करारी हार के बाद भी जो रूट को कप्तान बनाए रखा गया है। डरहम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले बल्लेबाज एलेक्स लीज और यार्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है।
एशेज की हार के बाद टीम से जेम्स एंडरसन, डाम बेस, सैम बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्राड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, हसीब हमीद और डेविड मालन को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ये सभी खिलाड़ी आस्ट्रेलिया में पिछले महीने हुए एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा थे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम निदेशक एंड्यू स्ट्रास ने बताया, ‘जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड के बारे में कहना चाहता हूं कि उनके लिए यह अंत नहीं है। ऐसा लगता है कि अब हमे कुछ नए गेंदबाजी क्षमता की तरफ देखना है और ऐसे खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों को जो पहले टीम का हिस्सा रह चुके हैं उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी दिया जाना अहम होगा।
इंग्लैंड टेस्ट टीम:
जो रूट (कप्तान), जोनाथन बेयरस्टो, जैक क्राली, मैथ्यू फिशर, बेन फाक्स, डैन लारेंस, जैक लीच, एलेक्स लीस, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली पोप, ओली राबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।