Fri. Nov 8th, 2024

रणजी ट्राफी के रण को तैयार उत्तराखंड क्रिकेट टीम, त्रिवेंद्रम के लिए होगी रवाना

देहरादून। बीसीसीआइ के घरेलू सत्र के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्राफी के लिए उत्तराखंड की टीम तैयार है। युवाओं से लवरेज टीम गुरुवार को देहरादून से त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हो जाएगी। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने रणजी ट्राफी की तैयारियों के लिए उत्तराखंड सीनियर टीम का कैंप देहरादून स्थित तनुष क्रिकेट एकेडमी में लगाया हुआ है। टीम के सभी खिलाड़ी, मुख्य कोच व सपोर्ट स्टाफ के साथ बीते सात दिनों तक मैदान में पसीना बहाया। कोच व वीडियो एनालिस्ट ने खिलाड़ि‍यों को उनकी कमजोरी व विपक्षी टीमों की कमजोरी व मजबूती से रूबरू कराया। इस बार उत्तराखंड टीम युवाओं से लवरेज है।

खास बात यह है कि उत्तराखंड का गेंदबाजी अटैक का दारोमदार युवाओं के कंधे पर रहेगा। इस टीम में दीपक धपोला एकमात्र सीनियर गेंदबाज हैं। धपोला अपने गेंदबाजी अनुभव का इस्तेमाल कर युवाओं का भरपूर फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। जबकि बल्लेबाजी क्रम में मजबूत उत्तराखंड से इस बार बड़ा लक्ष्य देने व लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीदें रहेंगी। कप्तान जय बिस्टा, अनुभवी कुणाल चंदेला, सौरभ रावत, तनुष गुसाईं टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देंगे। हालांकि, टीम का प्रदर्शन रणजी के रण में ही पता चलेगा।

त्रिवेंद्रम रवाना होगी उत्तराखंड टीम

उत्तराखंड सीनियर पुरुष टीम गुरुवार को देहरादून से त्रिवेंद्र के लिए रवाना होगी। टीम के सभी सदस्यों को दस फरवरी को त्रिवेंद्रम में आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करना है। यहां सभी खिलाड़ी पांच दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे। इस बीच दो बार खिलाड़ि‍यों के आरटीपीसीआर टेस्ट कराए जाएंगे। 17 फरवरी को उत्तराखंड अपना पहला मैच सर्विसेज के साथ खेलेगी।

रणजी ट्राफी एक नजर

-रणजी ट्राफी का पहला चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक खेला जाएगा।

-दूसरा चरण 30 मई से 26 जून तक होगा।

-यह सबसे छोटे प्रथम श्रेणी सत्र में से एक होगा। इसमें अधिकांश टीमों को सिर्फ तीन मैच खेलने को मिलेंगे।

-टूर्नामेंट में 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

-चार-चार टीमों के आठ एलीट ग्रुप बनाए गए हैं।

-टूर्नामेंट के दौरान में 64 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में नाकआउट मैच होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *