पीबीएम हॉस्पिटल:पीबीएम सुपरिंटेंडेंट की दौड़ में डाॅ.गुंजन साेनी और सुदेश अग्रवाल; वर्तमान सुपरिटेंडेंट डॉ. सिरोही कार्य करने में जता चुके असमर्थता
बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में सुपरिटेंडेंट पद की दौड़ में दो डॉक्टरों के नाम सामने आए हैं। इस पद के लिए पहली बार एक महिला डाॅक्टर भी दावेदार हैं। वर्तमान सुपरिटेंडेंट डॉ. परमेंद्र सिरोह ने कार्य करने में असमर्थता जाहिर करने के बाद राज्य सरकार ने इस पद को लेकर डॉक्टरों से आवेदन मांगे थे। इसके बाद टीबी एवं सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. गुंजन सोनी एवं जनाना हॉस्पिटल की वरिष्ठ डॉक्टर सुदेश अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल को राज्य सरकार के नाम आवेदन किया था। अब राज्य सरकार के निर्देशानुसार डॉक्टरों का एक पैनल आगामी दिनों में सुपरिटेंडेंट की दौड़ में शामिल डॉक्टरों के साक्षात्कार लेंगे।
जिन दो डॉक्टरों ने सुपरिटेंडेंट पद के लिए आवेदन किए हैं, उनमें डॉ. सुदेश अग्रवाल के खिलाफ चल रही विभागीय जांच पेंडिंग है। ऐसे में उन्हें इस दौड़ में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि जांच कमेटी के निर्णय पर निर्भर करेगा कि उन्हें नुकसान होगा या नहीं।
पहले डॉक्टरों का पैनल बनेगा
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. मुकेश आर्य ने बताया कि सुपरिटेंडेंट चयन के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार डॉक्टरों का पैनल बनाया जाएगा। आवेदनकर्ताओं की साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण करने के दो में से एक डॉक्टर को सुपरिटेंडेंट पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। फिलहाल बतौर कार्यवाहक सुपरिटेंडेंट पद पर डॉ. परमेद्र सिरोही को जिम्मेदारी सौंपी हुई है।
डॉ. आर्य के अनुसार कोरोना काल में छुट्टियों को लेकर विभागीय कार्रवाई डॉ. सुदेश अग्रवाल के खिलाफ चल रही है। इस संबंध में संबंधित डॉक्टर को कॉलेज प्रशासन ने नोटिस भी दिया है। उल्लेखनीय है कि पीबीएम के सुपरिटेंडेंट पद को लेकर पिछले काफी वर्षों से जुगाड़ नीति अपनाई जा रही है। इस पद के लिए अधिकतर डॉक्टर स्थाई जिम्मेदारी लेने से पूर्व में भी कई बार इंकार कर चुके हैं।