Fri. Nov 22nd, 2024

चिरंजीवी मेगा शिविर:मुख्यमंत्री चिरंजीवी मेगा शिविर में 440 लोगों का इलाज कर दवा वितरण की

दौसा ग्राम पंचायत कालाखो मुख्यालय पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बुधवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी मेगा चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ सरपंच शंभू दयाल बेरवा, पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह मीणा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों व परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी।शिविर में 440 रोगियों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच कर उपचार किया गया।

शिविर में पहुंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अंजना भार्गव ने शिविर में आए रोगियों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित चिकित्सकों व शिविर प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी ने एक-एक काउंटर पर पहुंचकर रोगियों को दिए जाने वाले लाभ की जानकारी दी। शिविर में आरबीएसके व एनआरएचएम सहित आयुष चिकित्सकों व उनके सहयोगियों ने भी संबंधित रोगियों की जांच व उपचार में सहायता की। डॉ. आर डी मीणा, डॉ अजय सोनी, डॉ. प्रशांत, डॉ. रजनी, सुमनलता, डॉ धीरज बैसला, एएनएम लक्ष्मी यादव, खेमचंद,मनीष कुमार, प्रियतमा महावर सुरेश गुर्जर सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों का इलाज कर दवा वितरण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *