आयोजन:साइंस लिटरेचर फेस्टिवल पर हुए कार्यक्रम
बारां शहर स्थित बॉयज कॉलेज में राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को विज्ञान एवं प्रौघोगिकी विभाग राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल के द्वितीय दिवस पर विज्ञान एवं प्रौघोगिकी विभाग क्षेत्रीय कार्यालय, विज्ञान केंद्र कोटा एवं राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय बारां की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में कार्य एवं इमर्पोटेंस ऑफ साइन्टिफिक कम्यूनिकेशन के विषय पर विशेषज्ञों की ओर से व्याख्यान दिए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. धर्मेंद्र कुमार जैन ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इस तरह के कार्यक्रमो के आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विघार्थियों में देख कर सीखने की प्रवृृति को बढ़ावा मिलता है एवं विभाग की ओर से चलाई जाने वाली फेलोशिप के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती है।
उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डाॅ. मनु सिकरवार ने विभाग की ओर से चलाई जा रही कार्य फेलोशिप में अवसरो की जानकारी दी एवं बताया कि कार्या फेलोशिप से अधिकाधिक लाभ केसे उठाया जाए तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग से जुड़कर अपने आप को केसे इन योजनाओं से विद्यार्थी जोड़ सकते है। साथ ही उन्हौने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न फेलोशिप के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट किस तरह बनाए जाए। उन्होने बताया कि विद्यार्थी विदेश में अनुसंधान के लिए किस तरह से फेलोशिप प्राप्त कर सकते है इसको लेकर भी छात्रो को जानकारी दी गई।