Thu. Nov 7th, 2024

नवीन की मेहनत पर मंजीत ने पानी फेरा, दबंग दिल्ली ने बंगाल वारियर्स के साथ खेला टाई

बेंगलुरु,  अंतिम मिनट ने नवीन एक्सप्रेस ने सुपर रेड के साथ दबंग दिल्ली को जीत तरफ ला दिया था लेकिन मंजीत छिल्लर की एक गलती दिल्ली को भारी पड़ गई और उसे मौजूदा चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा। इस तरह प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 106वें मैच में दिल्ली ने बंगाल के साथ 39-39 से टाई खेला, जो इस सीजन का 18वां टाई है।

नवीन ने इस मैच में शानदार वापसी करते हुए सीजन का अपना नौवां सुपर-10 लगाते हुए 16 अंक बटोरे। विजय ने उनका बेहतरीन साथ दिया और नौ अंक अपने नाम किए। बंगाल के लिए मनिंदर ने 16 अंक लिए। डिफेंस में अमित निरवाल और रण सिंह को तीन-तीन सफलता मिली। बंगाल का सीजन का तीसरा और दिल्ली का चौथा टाई है। इस टाई मुकाबले के साथ दिल्ली हालांकि अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है

बंगाल ने सातवें मिनट में दिल्ली को आलआउट कर 10-6 की लीड ले ली। दिल्ली ने हालांकि अपने स्टार रेडर नवीन कुमार की बदौलत शानदार वापसी और जल्द ही स्कोर 15-15 कर लिया। अब दिल्ली के हमलावर बनने की बारी थी। इसका नतीजा यह हुआ कि जल्द ही बंगाल आलआउट की कगार पर थे और इसे अंजाम देकर दिल्ली ने मैच में पहली बार 19-17 की लीड ले ली।

19-18 के स्कोर पर पहला हाफ समाप्त हुआ। इसमें दिल्ली को रेड में 13 और डिफेंस में तीन जबकि बंगाल को रेड में 11 और डिफेंस में पांच अंक मिले। दोनों टीमों को आलआउट के दो-दो अंक मिले। ब्रेक के बाद हालांकि बंगाल ने वापस करते हुए स्कोर 22-22 कर दिया और फिर दिल्ली को एक बार फिर आलआउट की कगार पर धकेल दिया। विजय और जोगिंदर नरवाल ने मनिंदर को सुपर टैकल कर न सिर्फ आलआउट बचाया बल्कि एक अंक की लीड भी दिला दी

अबोजार मेघानी ने विजय का शिकार कर दिल्ली को फिर ऑलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देते हुए 29-26 की लीड ले ली। इसी बीच मनिंदर ने अपना 47वां सुपर-10 पूरा किया। आलइन के बाद दिल्ली ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 29-29 कर दिया। अब 10 मिनट बचे थे। बंगाल के लिए सुपर टैकल की स्थिति थी। 30-29 के स्कोर पर नवीन को सुपर टैकल कर बंगाल ने 31-30 की लीड ले ली।

फिर मनिंदर ने बोनस के साथ दो अंक लेकर लीड 2 की कर दी। मनिंदर के नाम इस सीजन में सबसे अधिक 37 मल्टी प्वाइंट रेड हैं। फिर पांच के डिफेंस में आशू मलिक ने एक अंक लिया और लीड कम की। रण सिंह सस्पेंशन से वापस आए और नवीन के खिलाफ गलती कर दी। दिल्ली ने लीड का फासला 1 कर दिया लेकिन मनिंदर की रेड पर संदीप नरवाल सेल्फ आउट हो गए। पांच मिनट बचे थे और बंगाल को दो की लीड मिली हुई थी। छह के डिफेंस में मनिंदर ने टच किया और लीड तीन की कर दी। नवीन ने टो टच पर ओबोजार को आउट कर इस सीजन का अपना नौवां सुपर-10 पूरा किया। नवीन ने लगातार दूसरे टच प्वाइंट के साथ स्कोर 34-36 कर दिया। अब सिर्फ डेढ़ मिनट बचे थे।

नवीन ने अगली रेड पर बैक किक के साथ अंक लेकर स्कोर 35-36 कर दिया। मनिंदर ने हालांकि लीड फिर 2 की कर दी। नवीन की अगली रेड पर दिल्ली को तीन अंक मिले लेकिन दिल्ली ने चार के लिए रिव्यू लिया, जिसे नकार दिया गया। अब दिल्ली की टीम 38-37 से आगे हो गई थी। रोहित की रेड पर मंजीत की गलती से अंतिम पलों में बंगाल को एक अंक मिला लेकिन नवीन ने दिल्ली को एक अंक दिलाकर स्कोर फिर 39-39 कर दिया। इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ और दोनों टीमों ने अंक बांटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *