नए प्रवेशार्थियों को इग्नू के कोर्स के बारे में बताया
मीटिंग में प्राचार्य सविता गैरोला ने कहा कि किसी कारणवश शिक्षा पूरी नहीं कर पाने वाले छात्रा-छात्राएं इग्नू के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा. एमपी तिवारी ने कहा कि विवि का उद्देश्य उच्च शिक्षा को हर विद्यार्थी के दरवाजे तक ले जाना है, जिससे कोई उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। उप निदेशक डा. रजंन कुमार ने बताया कि अभी तक 36 लाख विद्यार्थी इग्नू से अपना अध्ययन कर चुके हैं। सहायक निदेशक डा. जगदंबा प्रसाद ने इग्नू की वेबसाइट सर्च करने, असाइनमेंट डाउनलोड करने, परीक्षा फार्म भरने और पंजीकरण आदि के बारे में बताया। इस मौके पर प्राध्यापक डा. कमल बिष्ट, डा. एमपीएस परमार, डा. ऋचा बधानी, डा. अनामिका और डा. पूनम तिवारी आदि रहे।