Sat. May 3rd, 2025

खो-खो प्रतियोगिता में रामनगर से हारा रुद्रपुर

सरस्वती इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ और डीएसबी कैंपस नैनीताल के बीच खेला गया। रामनगर ने रुद्रपुर को 18-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरी हल्द्वानी और हल्दूचौड़ के मध्य खेला गया। हल्दूचौड़ ने हल्द्वानी को 14-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। शनिवार को दोनों विजयी टीमों के बीच फाइनल मैच होगा।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य कमल किशोर पांडेय, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा एवं संस्थान के वाइस चेयरमैन विशाल गर्ग ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्राचार्य पांडेय ने कहा कि प्रतियोगिताओं का लक्ष्य प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना होता है।

प्रतियोगिता सिर्फ विजय या पराजय तक सीमित नहीं होना चाहिए। खेलना ही प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। आयोजन सचिव डॉ. एसके त्रिपाठी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर डॉ. एमके शर्मा, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ एसके त्रिपाठी, अर्पित शर्मा, अजहर खान, मलकीत सिंह, शैली वर्मा, पूजा श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *