Fri. Nov 8th, 2024

विद्युत वितरण समिति संघ की बैठक:शहर मंत्री बनने पर हुआ स्वागत, बिजली कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा

बांदीकुई जयपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ दौसा की कार्यकारिणी बांदीकुई की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में शहर मंत्री बने मेघराम मीना का बिजली निगम कार्यालय में निगम कर्मचारियों ने माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

इस दौरान मंत्री पद पर नियुक्त हुए मेघराम मीना ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे। कर्मचारियों की आवाज को समय समय पर उचित मंच पर उठाया जाएगा। इसी के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बिजली कर्मचारियों को 13 साल से साइकिल भत्ता नहीं मिल रहा है। इसकी कर्मचारियों ने कई बार मांग की है लेकिन अभी तक भत्ता जारी नहीं किया गया है। ऐसे में शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इसके अलावा बिजली कर्मचारियों के पास सुरक्षा उपकरणों का अभाव है कई बार बिजली काम करने के दौरान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इससे बिजली कर्मचारियों की मौत भी हो गई। ऐसे में निगम के उच्चाधिकारियों से मिलकर बिजली कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की मांग रखी जाएगी। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा।

गौरतलब है कि संघ के महामंत्री प्रकाशचंद शर्मा ने शहर कार्यकारिणी में मेघराम मीणा को मंत्री पद पर नियुक्त किया है। मीना के मंत्री पद पर नियुक्त होने पर बिजली निगम कार्यालय में निगम कर्मचारी अनिल कुमार पटवा, ललित गुर्जर, धनपाल मीणा, रामकेश मीणा, सुखपाल सहित अन्य ने माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *