शिलान्यास:1.63 करोड रुपए की लागत से निर्मित सड़कों का किया शिलान्यास
करौली डांग क्षेत्रिय विकास मंडल अध्यक्ष एवं करौली विधायक लाखन सिंह कटकड तथा सभापति प्रतिनिधि अमीनुद्दीन खान ने रविवार को करौली नगर परिषद क्षेत्र में एक करोड 63 लाख रुपए की लगात से निर्मित सड़कों का शिलान्यास किया है। शिलान्यास कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए लाखन सिंह कटकड़ ने कहा है कि करौली विधानसभा क्षेत्र शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। 1 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़कों निर्माण किया जायेगा इसके अलावा 4 करोड़ रुपए की लागत से करौली शहर के विभिन्न वार्डों में सड़कों का जाल बिछाकर निर्माण किया जाएगा।
जिससे आने वाले समय में करौली नगर परिषद क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी। वहीं सभापति प्रतिनिधि अमीनुद्दीन खान ने कहा कि जनता की मांग पर नगर परिषद क्षेत्र में शिव कॉलोनी से लेकर झील का हार शमशान घाट तक 88 लाख रुपये की लागत तथा अरावली कॉलोनी में गली नम्बर 1,2,3,4 व 5 में 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़कों का शिलान्यास करौली विधायक द्वारा किया गया है। इससे पूर्व अरावली नगर पहुंचने पर विधायक लाखन सिंह कटकड का वार्ड पार्षद सहित सभी लोगों ने माला साफा पहनाकर आतिशबाजी कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सभापति प्रतिनिधि अमीनुद्दीन खान, रामेश्वर प्रजापत ठेकेदार, राम सिंह ठेकेदार, पार्षद सुनीता मीना, सुरेन्द्र सैकेट्री, पंचायत समिति सदस्य वीर सिंह गढ़ी, रामहरि मीना, धन सिंह मीना, सन्तराम कसारा, शीशराम ठेकेदार, हाकिम दिमनपुरा ,सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियन्ता रविन्द्र कुमार मीना, रूप सिंह ठेकेदार, विधायक के निजी सचिव रामेश्वर मीना, निजी प्रवक्ता मजीद खान आदि लोग उपस्थित रहे।