निशुल्क शिविर:सीसवाली में निशुल्क शिविर में 130 मरीजों का किया उपचार
बारां सीसवाली महावीर इंटरनेशनल अपैक्स संस्था की ओर से जिला व ग्रामीण क्षेत्रों में रिट्स लिमिटेड गुरुग्राम हरियाणा के सहयोग से 15 चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।जयपुर संभाग के जोन चेयरमैन वीर राजेंद्र जैन ताथेड़िया ने बताया कि रविवार को सीसवाली स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में तृतीय शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि राजेंद्र जैन, कैलाश नागर और दिनेश खंडेलवाल ने शिविर का उद्घाटन किया।
जोन सचिव रविंद्र यादव ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. मयंक शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. अमीना खान सहित अन्य डॉक्टरों ने मरीजों को निशुल्क उपचार कर दवाइयां, नजर के चश्मा वितरित किए। वहीं बीपी, शुगर की जांच भी की। इस दौरान राजकुमार जैन, नरेश पांड्या, अंकुर नागर और स्वप्निल जैन सहित स्थानीय निवासी राजेंद्र जैन, सुरेश खंडेलवाल ने सहयोग किया। शिविर में 130 मरीजों का पंजीकरण किया गया। जिसमें 80 नेत्र रोगी, 40 महिला रोगी, 10 सामान्य व 20 मरीज मोतियाबिंद के पहुंचे। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चले शिविर में मरीजों का उपचार किया। अगला शिविर 15 फरवरी को मांगरोल में लगाया जाएगा।