Tue. May 6th, 2025

पाली का लाडला आईपीएल में दिखाएंगा जलवा:बगड़ी नगर के प्रशांत आईपीएल में चैन्नई की टीम से खेलते हुए दिखाएंगे दम

पाली आईपीएल-2022 को लेकर खिलाड़ियों का ऑक्शन हो रहा हैं। सभी फ्रंचाइजियों ने पसंदीदा खिलाड़ियों पर बढ़-चढ़कर बोलिया लगा रहे है। इन सब के बीच आॉक्सन के दूसरे दिन 21 साल के प्रशांत सोलंकी को चैन्नई ने 01 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीद रातों-रात करोड़पति बना दिया हैं। महज एक टी-20 मैच खेलने वाले प्रशांत सोलंकी पर धोनी ने भरोसा जताया। जिसके चलते उन्हें इतने बड़े प्राइज पर चैन्नई ने खरीदा।

21 साल के प्रशांत मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले के बगड़ी नगर गांव के हैं। जो वर्तमान में मुम्बई के ठाणे में रहते हैं। पूणे से हरीश भाई सोनी ने बताया कि यह परिवार मूल तो बगड़ी नगर का रहने वाला हैं। नारायण सोलंकी रिटायर्ड टीचर है। उनका पुत्र हितेश सोलंकी पिछले करीब 25 वर्षों से मुंबई के ठाणे में परिवार सहित रह रहे हैं। प्रशांत सोलंकी हितेश सोलंकी का बेटा हैं। जिसके आईपीएल में चयन होने पर बगड़ी नगरवासियों सहित पूरे पाली जिले के लोगों ने खुशी जताई।

लेग स्पिनर हैं प्रशांत
प्रशांत लेग स्पिनर हैं। जो पिछले सीजन में भी चैन्नई टीम से जुड़े थे। जिसने महेन्द्र सिंह धोनी व इमरान ताहिर जैसे दिग्गजों से खेल के हुनर सीखे। प्रशांत ने अभी तक 01 प्रोफेशनल टी-20 मैच खेला हैं। लेकिन उसके बावजूद चैन्नई सुपरकिंग्स को उनके टैलेंट पर भरोसा हैं। क्योंकि चैन्नई टीम मैनेजमेंट उन्हें करीब से जानता हैं। इसलिए उन्हें बड़े प्राइज के साथ खरीदा गया। प्रशांत ने 9 लिस्ट ए मैचों में 21 विकट झटके हैं। तथा लिस्ट ए डेब्यू मैच में 05 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम लिखवा चुके हैं। जो साफ दर्शाता हैं कि वे विकेट टेकर बॉलर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *