Thu. Nov 7th, 2024

पौधे लगाओ जीवन बचाओ अभियान:पर्यावरण चेतना यात्रा गांव-गांव जाकर लोगों में जगा रही चेतना

बाड़मेर पौधे लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत पर्यावरण चेतना यात्रा रविवार को जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चाडार मदरूप, धारासर, सेतराऊ, करीम का पार, रामसर, भाचभर सहित गांवाें में पहुंची। अभियान के संयोजक भेराराम भाखर ने जगह-जगह पौधरोपण किया। आमजन को जल, जानवर, जलवायु, जैव विविधता के संतुलन के लिए पौधरोपण का महत्त्व बताया गया। पर्यावरण जागरूकता से संबंधित पंपलेट वितरण किए।

इस दौरान करीम का पार में नायब तहसीलदार पद से सेवानिवृत्त माझीखान नोहड़ी के सम्मान समारोह में पाैधराेपण किया गया। इस दौरान पारिवारिक वानिकी अभियान के ब्लाॅक गडरारोड संयोजक हसनखान नोहड़ी, डिप्टी अलीमोहम्मद, समाजसेवी भूटाखान, प्रधानाचार्य मूलाराम बेनीवाल, सरपंच शेर मोहम्मद, चौहटन सहसंयोजक बाबूलाल हुडा, जोगाराम सारण, बाबूसिंह भाटी, सहजाद अली सहित लाेग माैजूद रहे। भाखर ने बताया कि आगामी समय में प्रदेश में मनरेगा से सड़क किनारे, तालाबों के आस-पास, टांकों के आगौर और मरुस्थलीकरण रोकथाम के लिए डेजर्ट इलाके में वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *