Thu. Nov 7th, 2024

मुख्यमंत्री निरोगी चिरंजीवी योजना:ग्राम पंचायत खेलना में लगा स्वास्थ्य शिविर, 396 मरीज हुए लाभान्वित

कोटपूतली मुख्यमंत्री निरोगी चिरंजीवी योजना के अंतर्गत पावटा उपखंड के खेलना ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य शिविर की अध्यक्षता खेलना सरपंच राजकुमार ने की। कार्यक्रम में विराटनगर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.सुनील कुमार मीणा ने बताया कि शिविर में कुल 396 मरीज लाभान्वित हुए। इनमें से 10 मरीजों की सीबीसी एवं 5 के ब्लड स्लाइड ली गई। शिविर में 22 बुखार के मरीज पाए गए। इनमें से एक मरीज को रेफर किया गया।

नेत्र रोग विभाग ने 80 मरीजों की आंखों की जांच की जिसमें 29 चश्मे वितरित किए गए। कैंप में दंत रोग विशेषज्ञ ने 49 मरीजों का इलाज किया। इस दौरान 6 ग्रामीणों की कोरोना जांच की गई। आयोजित शिविर में फिजीशियन डॉ एस के वर्मा, बाल रोग एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, लैब टेक्नीशियन महेश गुर्जर, एएनएम अनिता एवं सुरजीत, फार्मासिस्ट भवानी शंकर शर्मा एवं कुलदीप, सहित अनेक चिकित्सक, स्टाफ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *