अच्छी खबर:जिले में आज से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सभी स्कूल
झालावाड़ कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कमजोर होने के साथ ही सरकार ने राज्य में लागू की सभी पाबंदियों को हटा दिया। इसी के तहत 16 फरवरी से कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय हुआ। सरकार की ओर से 13 फरवरी को जारी आदेश के मद्देनजर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने सोमवार को नगरीय क्षेत्रों में समस्त सरकारी व निजी विद्यालयों की कक्षा 5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों को बुधवार से संचालन की अनुमति दी है।जिले में कक्षा 5वीं तक सरकारी सैकंडरी विद्यालयों में 31966 व एलीमेंट्री विद्यालयों में 69973 बच्चें अध्ययनरत है। कक्षा 6 से 12वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियां 10 फरवरी से सरकार के निर्देशानुसार जारी है। सोमवार से पूरी क्षमता के साथ विद्यालय खुलेंगे। इसके लिए विभागीय निर्देशों की पालना करना आवश्यक होगी।
विद्यालय में उपस्थित होने वाले छात्र-छात्रओं, स्टाफ, एवं अन्य आगंतुक को कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना होगा। विद्यालय में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व सैनेटाइजर आदि का ध्यान रखा जाएगा। संस्था प्रधानों को सदृश्य स्थान पर शिक्षकों या कार्मिकों तथा अनुमत विद्यार्थियों द्वारा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई जाने का घोषणा पत्र चस्पा करना होगा।^ जिले में सभी विद्यालयों में कक्षा 5वीं तक के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियां बुधवार से संचालित होंगी। विद्यालयों में विभागीय नियमों के साथ कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना आवश्यक होगी।- पुरुषोत्तम माहेश्वरी, जिला शिक्षा अधिकारी, झालावाड़