नगर परिषद की बजट बैठक:उपसभापति सहित कांग्रेस-भाजपा के 43 पार्षदों के बहिष्कार के बीच नगर परिषद का 106 करोड़ का बजट पारित, सबसे ज्यादा 3 करोड़ रुपए सफाई पर
सवाई माधोपुर नगर परिषद की बजट बोर्ड बैठक का कोरम मनोनीत पार्षदों की उपस्थिति से पूरा हुआ। बोर्ड बैठक में 16 निर्वाचित व आठ मनोनीत पार्षद उपस्थित रहे। सत्ता पक्ष कांग्रेस के उपसभापति अली मोहम्मद सहित 43 पार्षदों ने बोर्ड की बजट बैठक का बहिष्कार किया। एक पार्षद का पता नहीं चला कि वह कहां था। मनोनीत पार्षदों से कोरम पूरा होने पर सभापति विमल महावर की अध्यक्षता में वर्ष 2022-23 के लिए 106.48 लाख रुपए का बजट पेश किया गया। इस पर बैठक में मौजूद पार्षदों ने टेबल थपथपाकर सहमति जताई। नगर परिषद की बोर्ड बैठक में आयुक्त नवीन भारद्वाज, सचिव नवरतन शर्मा सहित परिषद के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
किस मद में कितना होगा खर्च
नगर परिषद की बोर्ड बैठक में 10648.32 लाख रुपए का बजट प्रस्ताव पास हुआ है। इसमें से सड़क एवं पुल के लिए 300 लाख रुपए, बिजली व्यवस्था के लिए 150 लाख रुपए, बाग-नर्सरी एवं उद्यान के लिए 40 लाख, पार्किंग स्थल के लिए 2 लाख, सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय के लिए 50 लाख, बिजली उपकरणों के लिए 10 लाख, सफाई व्यवस्था के लिए 300 लाख रुपए का प्रस्ताव पास किया गया। इस तरह अन्यों को मिलाकर परिचालन एवं संधारण पर 1 हजार 414 लाख रुपए का प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक का बहिष्कार कर गौत्तम आश्रम में बैठे
नगर परिषद की ओर से बजट की बोर्ड बैठक का आयोजन मंगलवार अपराह्न तीन बजे किया गया। इससे पूर्व कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य दलों व स्वतंत्र 43 पार्षदों ने गौत्तम आश्रम में बैठक कर बजट बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया। बहिष्कार करने वाले पार्षदों में परिषद के उपसभापति कांग्रेस पार्षद अली मोहम्मद, नेता प्रतिपक्ष कपिल जैन, कांग्रेस पार्षद सुनील तिलकर, राजेश पहाड़िया, भाजपा के तनवीर अहमद, चंदन सिंह, फुरकान अली, संजय बैरवा, गिर्राज सिंह गुर्जर, पुरुषोत्तम जोलिया सहित 43 पार्षद शामिल रहे।