Thu. Nov 7th, 2024

योजनाओं की जानकारी दी:किसानों को खेती की उन्नत तकनीकों और योजनाओं की जानकारी दी

सवाई माधोपुर मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना के तहत कृषकों का प्रशिक्षण कस्बे के छतरी वाले बालाजी परिसर में किया गया। इसमें कृषकों को अपना स्वयं का बीज तैयार करने के तरीके बताए गए। कृषि विभाग की योजनाएं, पाइपलाइन, स्प्रिंकलर, कृषि यंत्र एवं हस्त चलित यंत्रों में दिए जाने वाले अनुदान राशि एवं कृषि यंत्र खरीदने से पूर्व ऑनलाइन कराने के पश्चात ही कृषि पर्यवेक्षक से संपर्क कर कृषि यंत्रों की खरीद करने के बारे में बताया। सहायक कृषि अधिकारी चौथमल मीणा द्वारा खेतों की सामूहिक तारबंदी एवं एनीकट निर्माण के लिए विभाग द्वारा दिए जाने वाले अनुदान की विस्तार से जानकारी दी।

इसके अलावा आगामी समय में गर्मी की गहरी जुताई करने की सलाह दी, ताकि खरपतवारों के बीच एवं कीटों के अंडे नष्ट हो सके। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जैविक खेती को अपनाने के लिए सुपर कंपोस्ट, नाडेफ कंपोस्ट एवं वर्मी कंपोस्ट की जानकारी दी तथा कृषकों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कई किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *