Fri. Nov 15th, 2024

23 मार्च 2023 तक शुरू हो जाएगा मेडिकल कालेज: स्वास्थ्य सचिव

हरिद्वार: स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय ने शुक्रवार को जगजीतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के अलावा उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला में 30 बेड के अस्पताल, महिला अस्पताल की नई बिल्डिग और राजकीय मेला अस्पताल परिसर में एमआरआइ सेंटर, आइसीयू आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य तय समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ समझौता किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आमजन की जानकारी के लिए कार्यस्थलों पर निर्माण से संबंधित बोर्ड आदि लगाने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए। स्वास्थ्य सचिव ने 23 मार्च 2023 तक जगजीतपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य पूरा होने और पहले बैच के लिए दाखिला शुरू होने का भी दावा किया। स्वास्थ्य सचिव ने उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला में निर्माणाधीन 30 बेड के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पेयजल लाइन शिफ्टिग कार्य के चलते निर्माण कार्य बाधित होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता कर लाइन शिफ्टिग का कार्य शीघ्र शुरू कराने को कहा। बताया कि इस पर आने वाले खर्च का वहन स्वास्थ्य महकमा करेगा। इसके बाद स्वास्थ्य सचिव राजकीय महिला अस्पताल पहुंचे और यहां 200 बेड के निर्माणाधान भवन का जायजा लिया। इसके बाद वह राजकीय मेला अस्पताल पहुंचे। यहां नवनिर्मित एमआरआइ और पांच बेड के नए आइसीयू ब्लाक को देखा। सीएमएस डा. राजेश गुप्ता ने इसे संचालित करने में स्टाफ आदि की कमी बताई। इस पर सचिव ने इसके लिए पद स्वीकृत होने की जानकारी दी। बताया कि जल्द स्टाफ मुहैया करा दिए जाएंगे। मेला अस्पताल में बंद पड़ी लिफ्ट को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। बताया कि पुराने लिफ्ट की मरम्मत संभव न हो तो नई लिफ्ट लगवाई जाए। उन्होंने इससे संबंधित प्रस्ताव देने को कहा। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य निदेशक डा. शैलजा भट्ट, सीएमओ डा. कुमार खगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *