Fri. Nov 22nd, 2024

रणजी राउंड अप: फैज के नाबाद शतक से यूपी के खिलाफ विदर्भ बढ़त की ओर, पंजाब के प्रभसिमरन ने भी जड़ा शतक

विदर्भ ने सलामी बल्लेबाज फैज फजल (नाबाद 142) और संजय रघुवंश (96) के बीच पहले विकेट पर 213 रन की साझेदारी से उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप जी में दो विकेट पर 256 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले दिन के सात विकेट पर 268 रन से आगे खेलते हुए 301 रन बनाए थे। इसमें ध्रुव जुरेल का 64 रन का योगदान रहा था। विदर्भ के लिए फैज अब तक अपनी नाबाद पारी में 236 गेंदों का सामना करके 20 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं।

चार रन से शतक से चूके संजय ने 196 गेंदों की पारी में 14 चौके लगाए। अथर्व पांच रन ही बना सके जबकि गणेश सतीश नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अंकित राजपूत और सौरभ कुमार ने एक-एक विकेट लिया है।

पंजाब के प्रभसिमरन का हिमाचल के खिलाफ शतक

सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (123) और कप्तान अभिषेक शर्मा (98) के बीच पहले विकेट के लिए 182 रन की साझेदारी से पंजाब ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 393 रन बनाकर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ एलीट ग्रुप एफ मैच के दूसरे दिन 39 रन की बढ़त हासिल की।

हिमाचल ने सुबह छह विकेट पर 324 रन से आगे खेलना शुरू किया और 30 रन के अंदर बाकी बचे विकेट गंवाकर पहली पारी में 354 रन बनाए। आकाश वशिष्ठ ने 87 रन का योगदान दिया जबकि पंजाब के लिए बलतेज सिंह ने पांच विकेट लिए। पंजाब ने इसके बाद हिमाचल के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली।

प्रभसिमरन ने अपनी पारी में 138 गेंदें खेली तथा 21 चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन अभिषेक शतक से चूक गए। उन्होंने राघव धवन को वापस कैच थमाने से पहले 101 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए। स्टंप उखड़ने के समय मनदीप सिंह 62 और अनमोल मल्होत्रा 23 रन पर खेल रहे थे जबकि गगनदीप सिंह मान ने 46 रन का योगदान दिया।

हरियाणा के पहली पारी में 556 रन 

ग्रुप एफ के एक अन्य मैच में हरियाणा ने त्रिपुरा के खिलाफ अपनी पहली पारी में 556 रन का विशाल स्कोर बनाया। उसकी तरफ से यशु शर्मा ने 129, कपिल हुड्डा ने 84 और निशांत सिंधू ने नाबाद 93 रन का योगदान दिया। त्रिपुरा के लिए शंकर पॉल ने पांच विकेट लिए। त्रिपुरा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 56 रन बनाए हैं और वह हरियाणा से 500 रन पीछे है।

जम्मू कश्मीर के कामरान शतक के नजदीक 

ग्रुप सी में जम्मू कश्मीर ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों कामरान इकबाल (नाबाद 96), जतिन वाधवान (69) और शुभम पुंडीर (51) के अर्द्धशतकों की मदद से तीन विकेट पर 260 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाए।

इससे पहले पुदुच्चेरी ने छह विकेट पर 309 रन से आगे खेलते हुए 343 रन बनाए थे। इस तरह से जम्मू कश्मीर उससे अब केवल 83 रन पीछे है।
ग्रुप के अन्य मैच में अरिंदम घोष ने नाबाद 78 रन बनाकर रेलवे को कर्नाटक के खिलाफ कृष्णप्पा गौतम (3/71)के झटकों से वापसी दिलाई।

रेलवे के देवधर और केदार के अर्द्धशतक

कर्नाटक ने के सिद्धार्थ (146) और कप्तान मनीष पांडेय (156) के शतक तथा गौतम के 52 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 481 रन बनाए। रेलवे की तरफ से तेज गेंदबाज युवराज सिंह ने 93 रन देकर पांच विकेट लिए।

रेलवे को इसके जवाब में एम देवधर (56) और केदार सिंह (59) ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। रेलवे ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 213 रन बनाए और वह अब कर्नाटक से 268 रन पीछे है।

चंडीगढ़ के कप्तान मनन की शतकीय पारी 

कप्तान मनन वोहरा की 110 रन की शतकीय पारी से चंडीगढ़ ने इलीट ग्रुप बी में हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट पर 200 रन बना लिए हैं। हैदराबाद की टीम 7 विकेट पर 270 रन के बाद दूसरे दिन 347 रन बनाने में सफल रही थी।

ऐसे में चंडीगढ़ पर पहली पारी में पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के राज बावा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। हैदराबाद के रक्षणन रेड्डी ने 55 रन देकर चार विकेट लिए। दो विकेट तनय थ्यागराज ने लिए हैं।

उत्तराखंड को पहली पारी में बढ़त 

उत्तराखंड ने इलीट ग्रुप ई में सर्विसेज के खिलाफ कमल सिंह के 82 और दीक्षांशु नेगी के 68 रन की मदद से 248 रन बनाकर पहली पारी में 72 रन की बढ़त ले ली। उत्तराखंड की टीम दूसरे दिन एक विकेट पर 25 रन से आगे खेलने उतरी थी।

कमल सिंह ने दस रन से आगे खेलते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। उन्होंने 150 गेंदों की पारी में दस चौके लगाए।  नेगी ने 133 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। दूसरे दिन सर्विसेज ने दूसरी पारी में एक विकेट 29 रन बना लिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *