वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन:सीसीबी कृषि मंडी शाखा में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत कार्यक्रम
बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की कृषि मंडी शाखा में शुक्रवार को वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वित्तीय परामर्शदाता भंवरी चौधरी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार 14 से 18 फरवरी तक डिजिटल साक्षरता सप्ताह मनाने के क्रम में शुक्रवार को बाड़मेर की कृषि मंडी शाखा में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान शाखा प्रबंधक भंवरलाल विश्नोई वित्तीय अनुशासन व डिजिटल लेनदेन के बारे में उपभोक्ताओं को जागरुक किया। उन्होंने उपभोक्ताओं को बताया कि धोखाधड़ी से बचने के लिए किसी को भी ओटीपी नंबर एवं एटीएम पिन नंबर उपलब्ध नहीं करवाएं एवं ऑनलाइन लेन देन में सतर्कता एवं ऑनलाइन फ्रॉड लिंक को ओपन नही करें।
डिजिटल लेनदेन को लेकर क्रिसिल फाउंडेशन, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मनी वाइज, वित्तीय साक्षरता के तहत डिजिटल लेन देन सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ। दौलाराम चौधरी ने डिजिटल लेन देन के फायदों के बारे में लोगों को जागरुक किया तथा धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को अपने बचत खाता का मोबाइल पर ओटीपी मांगने की कोई जानकारी मांगने पर उन्हें नहीं देने की सलाह दी। इस अवसर पर विशनाराम चौधरी एवं प्रेम कुमारी वर्मा के द्वारा बचत निवेश, बीमा का फायदा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।