Thu. Nov 7th, 2024

विराट की पारी से खुश हुए कप्तान रोहित, तारीफ में कह दी यह बड़ी बात

भारत-वेस्टइंडीज टी-20 के शुरुआती दोनों मुकाबले जीत कर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है. सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली  ने जरूरत के समय लाजवाब पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से उबारा. टीम के सलामी बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौट जाने के बाद कोहली ने भारतीय पारी को संभाला और 41 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा  ने मैच के बाद उनकी इस पारी की खूब तारीफ की. रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह विराट की बेहद महत्वपूर्ण पारी थी. उन्होंने जिस तरह से इस पारी को शुरू किया, उससे मुझ पर से दबाव पूरी तरह हट गया. शुरुआती दो ओवर हमारे लिए ठीक नहीं रहे थे फिर विराट आए और कुछ ऐसे शॉट लगाए, जिन्हें देख आंखों को तसल्ली मिली.’

भारत और विंडीज के बीच दूसरा टी-20 बेहद रोमांचक रहा था. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 8 रन से जीता था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 186 रन टांगे थे, जवाब में विंडीज टीम निकोलस पुरन (62) और रोवमन पॉवेल (68) की दमदार पारियों की बदौलत जीत के काफी करीब पहुंच गई थी. हालांकि यह पारियां नाकाफी रहीं और भारत ने दूसरा टी-20 जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली.

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘इन खिलाड़ियों के सामने खेलना हमेशा से डरावना रहा है. हम जानते थे कि यह थोड़ा मुश्किल होगा. दबाव में हमने अपनी योजनाओं को अच्छे से एग्जीक्यूट किया. भूवी की वो यार्कर्स और बाउंसर शानदार थी. हम उनके टैलेंट पर विश्वास रखते हैं. पंत और वेंकटेश अय्यर ने अच्छा फिनिश किया. वेंकटेश जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं, यह देखकर अच्छा लग रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *