शिवराज सरकार की वर्चुअल कैबिनेट बैठक शुरू, भोपाल बायपास पर नया टोल लगाने की तैयारी
शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। वर्चुअल हो रही है कैबिनेट में कई अहम फैसल लिए जा सकते हैं। इसमें मप्र सड़क विकास निगम ‘यूजर फी कलेक्शन एजेंसी’ के माध्यम से भोपाल बायपास मार्ग पर नया शुल्क लेने जा रही है, जो टोल के जरिए वसूला जाएगा। कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखा जा रहा है। इसके साथ राज्य सरकार अपनी परिसंपत्तियों के प्रबंधन के लिए अलग विभाग बनाने जा रही है। यह विभाग परिसंपत्तियों के बेहतर इस्तेमाल की तरफ काम करेगा।
इन प्रस्तावों को भी मिलेगी मंजूरी
कैबिनेट में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के विस्तार, आत्मनिर्भर भारत अभियान के पैकेज दो में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम को प्रदेश में लागू किया जाना व नगरीय निकायों व त्रि-स्तरीय पंचायतों में चुनाव 2020-21 को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में अतिरिक्त पदों की स्वीकृति से जुड़े बिंदू भी मंजूरी के लिए रखा जाएंगे।