Fri. Nov 22nd, 2024

बिना ट्रेन चलाए ही 1 हज़ार करोड़ से ज्यादा की कमाई की भारतीय रेल ने, जानिए ऐसा क्या कमाल कर डाला

Indian Railways Earning: रेलवे ने 2021-22 के पहले नौ महीनों में 1.78 करोड़ से अधिक बिना टिकट यात्रियों और सामान की बुकिंग कराए बिना सफर करने वालों को पकड़ा. गैर-कोविड प्रभावित वित्तीय वर्ष 2019-2020 की तुलना में यह लगभग 79 प्रतिशत की वृद्धि है. सूचना का अधिकार (RTI) के तहत मिले जवाब से यह जानकारी सामने आई है.

RTI में हुआ खुलासा
कोरोना वायरस से प्रभावित 2020-21 के वित्तीय वर्ष के दौरान ऐसे यात्रियों की संख्या 27 लाख थी, जब यातायात की आवाजाही पर गंभीर प्रतिबंध थे. मध्यप्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ द्वारा दायर आरटीआई के जवाब में रेलवे बोर्ड ने यह आंकड़ा उपलब्ध कराया है.

1.78 करोड़ लोगों ने की बिना टिकट यात्रा
RTI जवाब से यह भी पता चला कि अप्रैल-दिसंबर 2021 के दौरान 1.78 करोड़ से अधिक यात्रियों को बेटिकट या निर्धारित गंतव्य से अलग टिकट और बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करते हुए पाया गया. उनसे 1,017.48 करोड़ रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *