औली में स्कीइंग के प्रशिक्षण के लिए पहुंच रहे खिलाड़ी
औली में गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की ओर से आयोजित स्कीइंग कोर्स के तहत खिलाड़ी स्कीइंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस बार औली में अच्छी बर्फबारी होने से स्कीइंग के खिलाड़ी भी उत्साहित हैं। विभिन्न राज्यों से भी खिलाड़ी यहां आकर स्कीइंग का कोर्स करने के लिए पहुंच रहे हैं।
अभी तक जीएमवीएन औली में दस कोर्स का संचालन कर चुका है। स्कीइंग प्रशिक्षक प्रदीप मंद्रवाल ने बताया कि औली में स्कीइंग के लिए पर्याप्त बर्फ जमी है। यहां विभिन्न राज्यों से स्कीयर्स स्कीइंग के लिए पहुंचे हुए हैं। स्कीइंग के सात और 14 दिवसीय कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। मौसम ने साथ दिया तो स्कीइंग के प्रशिक्षण के लिए बाहरी राज्यों से खिलाड़ी औली पहुंचते रहेंगे। इस बार औली में हुई भारी बर्फबारी से गौरसों बुग्याल और दस नंबर टावर से जीएमवीएन के गेस्ट हाउस तक अच्छी बर्फ है। इससे यहां स्कीइंग के प्रशिक्षण में कोई दिक्कत नहीं आ रही है।